दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के एनआरआई उद्योगपतियों ने बजट को सराहा, बताया 'लीक से हटकर' - केंद्रीय बजट

ब्रिटेन के प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट का स्वागत किया है और इसे 'लीक से हटकर' बताया है. उनका कहना है कि इस बजट से भारत को अपेक्षित बल मिलेगा.

केंद्रीय बजट का स्वागत
केंद्रीय बजट का स्वागत

By

Published : Feb 1, 2021, 10:44 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रमुख प्रवासी भारतीय (एनआरआई) उद्योगपतियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश आम बजट को 'लीक से हटकर' करार दिया है.

हिंदुजा समूह के सह-चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा ने कहा कि प्रस्तावित 5.54 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय चालू वर्ष की तुलना में 34.5 प्रतिशत अधिक है. यह बुनियादी ढांचा क्षेत्र, विनिर्माण उद्योग तथा रोजगार सृजन की दृष्टि से अच्छा है.

उन्होंने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने की घोषणा का भी स्वागत किया. हिंदुजा ने कहा, 'लीक से हटकर बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री सीतारमण बधाई की पात्र हैं.'

उन्होंने कहा कि सरकार के बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने तथा सरकारी संपत्तियों के मौद्रिकरण से वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा.

हिंदुजा समूह भारत में भी विविध क्षेत्रों में कार्यरत है. समूह ने विकास वित्त संस्थान स्थापित करने के कदम को 'काफी उत्साहवर्धक' करार दिया.

पढ़ें- बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें

लंदन के कपारो समूह के संस्थापक लॉर्ड स्वराज पॉल ने ट्वीट कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बजट के लिए बधाई दी. पॉल ने कहा कि इस बजट से भारत को अपेक्षित बल मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details