लंदन : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी (डब्ल्यूएचओ) सुरक्षित और प्रभावी साबित होने से पहले किसी भी कोविड-19 टीके के उपयोग की सिफारिश नहीं करेगी.
हालांकि, चीन और रूस ने व्यापक प्रयोग पूरा होने से पहले ही अपने कोरोना टीके का उपयोग करना शुरू कर दिया है.
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि टीकों का प्रयोग दशकों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है. उन्होंने चेचक और पोलियो के उन्मूलन में इनके योगदान का जिक्र किया.
यह भी पढ़ें :ब्रिटेन ने दी प्रभावी कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति
उन्होंने कहा, 'मैं जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि डब्ल्यूएचओ एक ऐसे टीके का समर्थन नहीं करेगा जो प्रभावी और सुरक्षित नहीं है.'