मॉस्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जहर देने में क्रेमलिन (राष्ट्रपति कार्यालय) के शामिल होने के आरोपों को खारिज कर दिया है. पुतिन के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि जर्मनी ने नवेलनी की स्थिति के बारे में कोई भी सबूत मुहैया नहीं कराया है.
रूसी नेता एवं भ्रष्टाचार जांचकर्ता नवेलनी गत 20 अगस्त को मॉस्को आने वाली एक उड़ान में बीमार पड़ गए थे. वह तब से कोमा में हैं. उनका बर्लिन के एक अस्पताल में एक सप्ताह से अधिक समय से इलाज चल रहा है. उन्हें एक सप्ताह पहले साइबेरिया से इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था.
जर्मनी के प्राधिकारियों ने बुधवार को कहा कि जांच से पता चलता है कि 'इसमें कोई संदेह नहीं' कि उन्हें एक रसायन 'नर्व एजेंट' से जहर दिया गया है जो कि नोविचोक समूह का है. ब्रिटिश प्राधिकारियों ने सोवियत समय के नोविचोक की पहचान ऐसे जहर के तौर पर की है जिसका इस्तेमाल रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपाल और उनकी पुत्री पर 2008 में किया गया था.