दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नवलनी को आपराधिक साजिश के तहत जहर दिए जाने का कोई सुराग नहीं: रूस - विपक्ष के नेता

नवलनी के समर्थकों और जर्मन डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें जहर दिया गया जिसके कारण नवलनी कोमा में चले गए. वहीं रूस के अधिकारियों का कहना है सका कोई सुराग नहीं मिला है कि उन्हें किसी साजिश के तहत जहर दिया गया है. फिलहाल नवलनी का जर्मनी में इलाज चल रहा है.

नवलनी
नवलनी

By

Published : Aug 27, 2020, 10:11 PM IST

मास्को :रूस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभी तक उन्हें इसका कोई सुराग नहीं मिला है कि विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी को आपराधिक साजिश के तहत जहर दिया गया.

नवलनी के समर्थकों और जर्मन डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें जहर दिया गया जिसके कारण नवलनी कोमा में चले गए.

रूस के महा अभियोजक कार्यालय की ओर से कहा गया कि पिछले सप्ताह शुरू की गई प्रारंभिक जांच में इसका कोई संकेत नहीं मिला है कि नवलनी के विरुद्ध जानबूझकर आपराधिक कृत्य किया गया.

यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जब पश्चिमी देश क्रेमलिन के मुखर आलोचक के अकस्मात बीमार होने की जांच की मांग कर रहे हैं.

नवलनी, विपक्ष के नेता हैं और राष्ट्रपति पुतिन के मुखर आलोचक हैं.

पिछले बृहस्पतिवार को विमान द्वारा साइबेरिया से मास्को वापस आते समय वह बीमार पड़ गए थे और उन्हें ओम्स्क शहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सप्ताहांत में उन्हें बर्लिन के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था जहां डॉक्टरों को उनके शरीर में ऐसे रसायन मिले जिनसे जहर दिए जाने का शक पैदा हुआ.

नवलनी के समर्थकों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर जहर दिया गया.

पढ़ें -नवेलनी का जर्मनी के अस्पताल में चल रहा उपचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

उन्होंने इसके पीछे रूस के सत्ता प्रतिष्ठान क्रेमलिन का हाथ होने का आरोप लगाया है.

रूसी अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details