मास्को :रूस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभी तक उन्हें इसका कोई सुराग नहीं मिला है कि विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी को आपराधिक साजिश के तहत जहर दिया गया.
नवलनी के समर्थकों और जर्मन डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें जहर दिया गया जिसके कारण नवलनी कोमा में चले गए.
रूस के महा अभियोजक कार्यालय की ओर से कहा गया कि पिछले सप्ताह शुरू की गई प्रारंभिक जांच में इसका कोई संकेत नहीं मिला है कि नवलनी के विरुद्ध जानबूझकर आपराधिक कृत्य किया गया.
यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जब पश्चिमी देश क्रेमलिन के मुखर आलोचक के अकस्मात बीमार होने की जांच की मांग कर रहे हैं.
नवलनी, विपक्ष के नेता हैं और राष्ट्रपति पुतिन के मुखर आलोचक हैं.