दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव मोदी ने दायर की नई याचिका, 21 जुलाई को सुनवाई - धोखाधड़ी के आरोप में भारत में मुकदमा

लंदन के उच्च न्यायालय में भारत प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ नीरव मोदी ने नई याचिका दायर की है. लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद 50 वर्षीय हीरा कारोबारी को पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय में याचिका के पहले चरण में हार का सामना करना पड़ा था.

नीरव मोदी
नीरव मोदी

By

Published : Jun 30, 2021, 6:26 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 7:06 AM IST

लंदन :भारत में वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) ने मंगलवार को लंदन के उच्च न्यायालय (high court of london) में भारत प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ नई याचिका दायर (New petition filed against extradition to India) की है. उसके खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े दो अरब डॉलर के घोटाले के मामले में धनशोधन और धोखाधड़ी के आरोप में भारत में मुकदमा (Case in India for fraud) चलाया जाना है.

दक्षिण पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद 50 वर्षीय हीरा कारोबारी को पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय में याचिका के पहले चरण में हार का सामना करना पड़ा था. न्यायाधीश ने उसकी याचिका 'लिखित रूप से' नामंजूर कर दी थी.

नीरव मोदी के वकीलों के पास 16 अप्रैल को ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल द्वारा जारी प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने की मंजूरी के लिए दलील पेश करने की खातिर मौखिक सुनवाई की मांग करने वाली नयी याचिका देने के लिए पांच दिन का समय था.

पढ़ें-यूनान में पिकासो की नौ साल पहले चोरी हुई पेंटिंग बरामद, संदिग्ध गिरफ्तार

अदालत के एक अधिकारी ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा, नयी सुनवाई 21 जुलाई, 2021 के लिए सूचीबद्ध की गयी है.

अगले महीने तय संक्षिप्त सुनवाई में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इस बात का निर्धारण करेंगे कि क्या गृह मंत्री के फैसले के खिलाफ याचिका देने का कोई आधार है या नहीं. वह यह भी फैसला करेंगे कि फरवरी में वेस्टमिंस्टर मेजिस्ट्रेट अदालत के नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने के पक्ष में सुनाए गए फैसले के मामले में पूर्ण सुनवाई की जाए या नहीं.

भारतीय प्राधिकरणों की ओर से अदालत में पैरवी कर रहे क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विसेज (CPS) ने इससे पहले कहा कि वह प्रक्रिया के अगले चरणों का इंतजार कर रही है.

सीपीएस ने पिछले महीने कहा था, अगर उसे (नीरव मोदी को) याचिका देने की मंजूरी दी जाती है तो हम भारत सरकार की ओर से ऐसी किसी भी याचिका कार्यवाही के खिलाफ खड़े होंगे.

(भाषा)

Last Updated : Jun 30, 2021, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details