वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड में कोविड-19 रोधी टीका (anti covid-19 vaccine) से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) लेने की वजह से उक्त महिला की मौत हुई है. अधिकारियों के मुताबिक न्यूजीलैंड में कोविड-19 वैक्सीन से किसी के मरने का पहला मामला सामने आया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के एक स्वतंत्र COVID-19 वैक्सीन सुरक्षा निगरानी बोर्ड ने इस पूरे मामले की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी दी. हालांकि मंत्रालय ने बयान में मरने वाली महिला की उम्र का जिक्र नहीं किया है. मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि बोर्ड ने यह माना है कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस के कारण हुई थी, जिसे फाइजर सीओवीआईडी -19 वैक्सीन के दुर्लभ दुष्प्रभाव के रूप में जाना जाता है.
पढ़ें :फ्लू के टीके से बच्चों को कोरोना वायरस से बचाया जा सकता है :रिसर्च