दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड में Pfizer वैक्‍सीन से पहली मौत का मामला - New Zealand Reports

बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने माना कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस के कारण हुई थी, जिसे फाइजर COVID ​​​​-19 वैक्सीन के दुर्लभ दुष्प्रभाव के रूप में जाना जाता है.

Pfizer वैक्‍सीन
Pfizer वैक्‍सीन

By

Published : Aug 30, 2021, 11:31 AM IST

वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड में कोविड-19 रोधी टीका (anti covid-19 vaccine) से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) लेने की वजह से उक्त महिला की मौत हुई है. अधिकारियों के मुताबिक न्यूजीलैंड में कोविड-19 वैक्सीन से किसी के मरने का पहला मामला सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के एक स्वतंत्र COVID-19 वैक्सीन सुरक्षा निगरानी बोर्ड ने इस पूरे मामले की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी दी. हालांकि मंत्रालय ने बयान में मरने वाली महिला की उम्र का जिक्र नहीं किया है. मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि बोर्ड ने यह माना है कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस के कारण हुई थी, जिसे फाइजर सीओवीआईडी ​​​​-19 वैक्सीन के दुर्लभ दुष्प्रभाव के रूप में जाना जाता है.

पढ़ें :फ्लू के टीके से बच्चों को कोरोना वायरस से बचाया जा सकता है :रिसर्च

बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने माना कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस के कारण हुई थी, जिसे फाइजर सीओवीआईडी ​​​​-19 वैक्सीन के दुर्लभ दुष्प्रभाव के रूप में जाना जाता है.

जानकारों के मुताबिक मायोकार्डिटिस या पेरिकार्डिटिस के लक्षणों में लगातार सीने और सांस की तकलीफ शामिल है. मायोकार्डिटिस ह्रदय की मांसपेशियों की सूजन है, वहीं, पेरिकार्डिटिस ह्रदय के चारो ओर परत की सूजन है.

हृदय की मांसपेशियों की सूजन है जो रक्त पंप करने के लिए अंग की क्षमता को सीमित कर सकती है और दिल की धड़कन की लय में बदलाव का कारण बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details