दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड के ज्वालामुखी विस्फोट में 16 लोगों की मौत - व्हाइट आइलैंड

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड में हुए एक ज्वालामुखी विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अधिकारियों ने शुक्रवार से मृतकों के शवों के बाहर निकाले जाने की बात कही है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 12, 2019, 8:21 PM IST

वॉकोटेन : न्यूजीलैंड के व्हाईट आईलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है.इसमें से कई लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थीं. वहीं कुछ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने कहा कि शवों को निकालने का काम शुक्रवार से शुरू किया जाएगा. ज्वालामुखी के सक्रिय होने के कारण और धुएं के गुबार से ढके होने के कारण व्हाइट आइलैंड से शव निकालने में देरी हो रही है.

अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ने वाले दोनों पीड़ित आस्ट्रेलियाई निवासी और सगे भाई थे, जिनमें से एक की उम्र 13 और दूसरे की उम्र 16 साल थी.

समाचार एजेंसी के अनुसार, मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि दुर्घटना में घायल 20 लोगों में से ज्यादातर की हालत गंभीर है.

आपको बता दें, यहां सोमवार को उस समय ज्वालामुखी फटा जब 47 पर्यटक यहां घूमने आए हुए थे. अधिकारियों ने 16 लोगों के मरने और कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है.

न्यूजीलैंड के चिकित्सा कर्मी घायलों का इलाज कर रहे हैं.

व्हाइट आइलैंड न्यूजीलैंड के नॉर्थ द्वीप तट से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल हजारों पर्यटक घुमने आते हैं.

पढ़ें- रूस के 160 ज्वालामुखी वाले प्रायद्वीप पर घूमने आते हैं पर्यटक

अधिकारियेां ने बताया कि घटना के समय ऑस्ट्रेलिया के 24, अमेरिका के नौ, न्यूजीलैंड के पांच, जर्मनी के चार, ब्रिटेन के दो, चीन के दो और मलेशिया का एक पर्यटक द्वीप पर मौजूद था.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के कुछ घायल पर्यटकों को बचाया गया और लोगों को बचाने के प्रयास जारी रहेंगे.

न्यूजीलैंड पुलिस ने बुधवार को मारे गए 14 लोगों में से नौ के नाम व राष्ट्रीयता के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details