दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Happy New Year 2020 : विदेशों में ऐसे मनाया जा रहा है जश्न - new year in new zealand

etvbharat
सिडनी में नववर्ष का स्वागत

By

Published : Dec 31, 2019, 6:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:22 AM IST

06:01 January 01

नव वर्ष के मौके पर पेरिस के आर्क डी ट्रायम्फ में आतिशबाजी

फ्रांस नव वर्ष का जश्न

फ्रांस के पेरिस में लोगों ने नव वर्ष का स्वागत किया और इस दौरान पेरिस के आर्क डी ट्रायम्फ में जमकर आतिशबाजी हुई.

04:24 January 01

ग्रीस मे मनाया गया जश्न

ग्रीस में नए साल का जश्न

ग्रीस में नए साल ने दस्तख दे दी है. ग्रीस की राजधानी एथेंस के एक्रोपोलिस में लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया

03:05 January 01

तुर्की में नए साल का जश्न मनाया गया

तुर्की में नए साल का जश्न

तुर्की ने नए साल की स्वागत करते हुए राजधानी इस्तांबुल के बोस्फोरस स्ट्रेट पर जमकर आतिशबाजी की

01:59 January 01

नए साल के मौके पर बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी

बुर्ज खलीफा

नए साल के अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात स्थित बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी

23:18 December 31

थाईलैंड : चाओ फ्रया नदी के चारों ओर दिखा सुंदर नजारा

थाईलैंड में नववर्ष का सुंदर नजारा

नए साल में थाईलैंड में मनमोहक दृश्य देखने को मिला. यहां की चाओ फ्रया नदी के किनारे आतिशबाजी का बेहद ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. 

22:19 December 31

हांगकांग : विक्टोरिया हार्बर पर नए साल के जश्न में हुआ समारोह

हांगकांग में नए साल का मनाया गया जश्न

नए साल की धूम हांगकांग में भी देखने को मिली है. इस दौरान विक्टोरिया हार्बर पर समारोह का आयोजन किया गया. 

18:59 December 31

जापान : टोक्यो में हुआ नए साल का स्वागत

जापान में नए साल का स्वागत

जापान की राजधानी टोक्यो में भी नए साल की धूम देखने को मिली. इस दौरान लोगों के हाथों में देश का झंडा देखने को मिला और उन्होंने धूम धाम से नए साल का जश्न मनाया.  

18:53 December 31

न्यूजीलैंड : ऑकलैंड के स्काई टावर पर भी हुई शानदार आतिशबाजी

ऑकलैंड के स्काई टावर में नए साल की धूम

न्यूजीलैंड में नव वर्ष 2020 का आगमन हो चुका है. नव वर्ष के स्वागत में ऑकलैंड के स्काई टावर पर शानदार आतिशबाजी की गई. लोगों ने स्काई टॉवर से शानदार दृश्य का लुत्फ उठाया.

18:41 December 31

विदेशों में नव वर्ष Live : हार्बर में नए साल पर आतिशबाजी

सिडनी में नववर्ष का स्वागत

हैदराबाद : एक जनवरी, 2020 से एक नए दशक की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर दुनिया के अलग-अलग शहरों में नव वर्ष का स्वागत किया जा रहा है. सिडनी में आकर्षक आतिशबाजी कर नव वर्ष का स्वागत किया गया है.

Last Updated : Jan 1, 2020, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details