दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में PM पद के आठ दावेदार, टेरेसा मे की जगह लेने के लिए अलग-अलग दावे - मैट हानकॉक

ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से अलग करने की कोशिशों में नाकाम रहीं टेरेसा मे के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो गई है. उनके PM पद छोड़ने के बाद कम से कम आठ लोग दावेदार के रुप में सामने आए हैं. जानें कौन हैं उम्मीदवार

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे

By

Published : May 27, 2019, 12:08 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे आगामी सात जून को इस्तीफा देंगी. उनकी इस घोषणा के बाद उनका उत्तराधिकारी बनने के लिए पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन सहित कम से कम आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.

टेरेसा ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की नेता भी हैं. उनके इस्तीफे की घोषणा के बाद PM पद के दावदारों की दौड़ में बोरिस जॉनसन सबसे आगे माने जा रहे हैं. वे पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि, सात अन्य लोग भी इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हैं.

बता दें कि टेरेसा ने इस हफ्ते की शुरूआत में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद वह औपचारिक तौर पर सात जून को टोरी नेता एवं प्रधानमंत्री का पद छोड़ेंगी.

इसके बाद 10 जून से पार्टी का नेता चुनने का औपचारिक दौर शुरू होगा. हालांकि, संभावित उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी ओर से प्रयास शुरू कर दिये हैं.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री माइकल गोव सबसे नये सांसद हैं जिन्होंने रविवार को जॉनसन को चुनौती देने की मंशा जाहिर की.

गोव ने रविवार को कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मैं देश के प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नाम पेश कर रहा हूं.'

पढ़ेंः टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट पर संसदीय गतिरोध तोड़ने की फिर की कोशिश

अन्य दावेदारों में पूर्व ब्रेक्जिट मंत्री डोमीनिक राब और हाउस ऑफ कॉमंस की पूर्व नेता एंड्रीया लीडसम, ब्रिटिश विदेश मंत्री जेरेमी हंट, अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री रोरी स्टीवर्ट, स्वास्थ्य मंत्री मैट हानकॉक और पूर्व पेंशन मंत्री ईस्थर मैकवे शामिल हैं.

टेरेसा के इस्तीफे की घोषणा ने यूरोपीय संघ से 31 अक्टूबर तक ब्रिटेन के बाहर होने की गुंजाइश बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details