दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नीदरलैंड्स के राजा-रानी पांच दिवीसीय दौरे पर आज भारत आएंगे - पीएम मोदी ने की नीदरलैंड की यात्रा

नीदरलैंड्स के राजा विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत आ रहे हैं. इस शाही यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. शाही दम्पति दिल्ली के अलावा मुंबई और केरल भी जाएगा.

राजा विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा

By

Published : Oct 13, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 12:07 AM IST

नई दिल्ली : नीदरलैंड्स के राजा विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा सोमवार को भारत आ रहे हैं. डच राजा इस पांच दिवसीय दौरे के बीच देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. इस शाही यात्रा का लक्ष्य द्विपक्षीय आर्थिक एवं राजनीतिक सहयोग को बढ़ाना है. नीदरलैंड्स की राजगद्दी वर्ष 2013 में संभालने के बाद विलियम एलेक्जेंडर का यह पहला भारत दौरा होगा.

शाही दम्पति इस दौरान नई दिल्ली में 25वें प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेगा.

विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार शाही दम्पति के साथ वरिष्ठ मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था. अपने दौरे के दौरान राजा और रानी नई दिल्ली के अलावा मुंबई और केरल भी जाएंगे.

सोमवार को शाही दम्पति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेगा.

बता दें, भारत और नीदरलैंड्स के बीच 2018-2019 के दौरान कुल 12.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ है. अप्रैल 2000 से सितम्बर 2017 की अवधि के बीच नीदरलैंड्स भारत में पांचवा सबसे बड़ा निवेशक रहा.

गौरतलब है कि यूरोप में यूनाइटेड किंगडम के बाद नीदरलैंड्स में भारतीय मूल के लोगों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है. यह दोनों देशों के साथ रिश्तों को मजबूती प्रदान करने में मदद करता है.

पढ़ें -न्यूजीलैंड : जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हजारों लोग सड़क पर, ठोस कार्यवाही की मांग

2017 में पीएम मोदी ने की थी नीदरलैंड्स की यात्रा

वर्ष 2017 में भारत और नीदरलैंड्स के बीच राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ थी. जून 2017 में पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स की यात्रा की थी. मोदी की इस यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों को विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया.

Last Updated : Oct 14, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details