नई दिल्ली : नीदरलैंड्स के राजा विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा सोमवार को भारत आ रहे हैं. डच राजा इस पांच दिवसीय दौरे के बीच देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. इस शाही यात्रा का लक्ष्य द्विपक्षीय आर्थिक एवं राजनीतिक सहयोग को बढ़ाना है. नीदरलैंड्स की राजगद्दी वर्ष 2013 में संभालने के बाद विलियम एलेक्जेंडर का यह पहला भारत दौरा होगा.
शाही दम्पति इस दौरान नई दिल्ली में 25वें प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेगा.
विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार शाही दम्पति के साथ वरिष्ठ मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था. अपने दौरे के दौरान राजा और रानी नई दिल्ली के अलावा मुंबई और केरल भी जाएंगे.
सोमवार को शाही दम्पति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेगा.