लंदन: जब बात कुदरत की होती है तो इंसान की सोच और समझ दोनों से ही परे होती है. ऐसा ही कुछ लंदन के एक शहर में हुआ, जो किसी चमत्कार से कम नहीं. दरअसल, यहां एक महिला ने 23 हफ्तों की गर्भावस्था के बाद सुई के बराबर एक बच्चे को जन्म दिया. अहम बात ये कि बच्चा आज तक जीवित है और अब अस्पताल से घर लौट रहा है.
बता दें, जन्म के समय सुई के आकार के इस बच्चे का वजन 700 ग्राम था. इसके माता-पिता, हैना रोज और डेनियल बोन्स ने बच्चे का नाम जॉर्ज रखा है. बच्चे के जन्म के वक्त डॉक्टरों ने कहा कि ये लाखों में एक है. डॉक्टरों ने बच्चे की स्वस्थ हालत देखकर हैरानी जाताई.
हैना और डेनियल को डॉक्टरों ने ये बताया था
इस संबंध में हैना रोज और डेनियल बोन्स ने कहा कि हमें डॉक्टरों ने पांच अलग-अलग मौकों पर ये बताया था कि हमारा बच्चा जीवित नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे का जन्म गर्भपात की तय समय सीमा से ठीक एक हफ्ते पहले हुआ था.
बच्चे का जिंदा रह पाना ना मुमकिन
बता दें, इंग्लेड के नॉटिंघमशायर टाउन में इस बच्चे का जन्म जुलाई में हुआ था. जार्ज के जन्म लेने के साथ ही डॉक्टरों ने हैना और डेनियल से कह दिया था कि बच्चे का जिंदा रह पाना ना मुमकिन है. लेकिन तमाम मुशकिलों से लड़ते हुए जार्ज ने मौत को भी मात दे दी और अब वह अपने माता-पिता के साथ घर लौट रहा है.
पहली बार मां बनी थी हैना
गौरतलब है कि हैना पहली बार मां बनी थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि जॉर्ज के जीवित रहने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन उसके पैदा होने के बाद जॉर्ज बिल्कुल स्वस्थ था और इतने समय तक जीवित रहा. हैना ने कहा कि ये एक चमत्कार ही था.