मॉस्को : रूस की नौसेना और एयरोस्पेस फोर्सेज के क्रू, स्ट्रेटेजिक मिसाइल फोर्सेज के लड़ाकू दस्ते और डॉक्टरों को सबसे पहले स्पूतनिक वी वैक्सीन दी जाएगी.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि रूस की नौसेना और एयरोस्पेस फोर्सेज के क्रू, स्ट्रेटेजिक मिसाइल फोर्सेज के लड़ाकू दस्ते और डॉक्टरों को कोविड -19 के खिलाफ सबसे पहले स्पूतनिक वी वैक्सीन दी जाएगी.
कोनाशेंकोव के अनुसार रक्षा मंत्रालय को वैक्सीन की 14,500 खुराक मिली हैं.
कोनाशेंकोव ने कहा कि वैक्सीन प्राप्त करने के लिए डॉक्टर, नौसेना के जहाजों के चालक दल, रूसी एयरोस्पेस बलों के उड़ान कर्मियों, सामरिक मिसाइल बलों के लड़ाकू दल और सभी स्तरों के कमांड पोस्ट, और सशस्त्र बलों की इकाइयों के कमांडर्स को स्पूतनिक वी वैक्सीन देने के लिए योजना बना रहे हैं.
पढ़ें -अमेरिकी पैनल ने फाइजर वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को दी हरी झंडी
उन्होंने बताया कि अब तक 10,000 से अधिक सैनिकों को टीका लगाया जा चुका है और वर्ष के अंत तक लगभग एक लाख सैनिकों को टीका लगाया जाएगा.