मॉस्को : रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी के एक शीर्ष सहयोगी ने नए तरीके के सरकार विरोधी प्रदर्शन की घोषणा की है. उन्होंने बड़े शहरों में लोगों से अपने इलाकों में रविवार को खुली जगहों पर कुछ देर के इकट्ठा होकर अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चलाने की अपील की है.
नवेलनी के रणनीतिकार लियोनिड वोल्कोव ने कहा कि यह प्रदर्शन रात को आठ बजे पंद्रह मिनट के लिए होगा. वोल्कोव ने फेसबुक पर लिखा कि नयी रैली बेलारूस की विपक्षी समर्थकों जैसी होगी और इससे रूस पुलिस दखल नहीं दे पाएगी और कोई भी इसमें हिस्सा ले पाएगा.
यह प्रदर्शन वैलेंटाइन डे के दिन होगा. वोल्कोव ने लिखा, आप अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट उठायेंगे और शायद कोई मोमबत्तियां लाएगा तथा उनसे दिल का आकार बनायेंगे. आप ऊपर से, किसी अपार्टमेंट से उसका फोटो लेकर उसे इंस्टाग्राम पर डालेंगे. सोशल मीडिया पर दर्जनों रूसी शहरों से ऐसे चमचमाते हजारों दिल से भर दें.