दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नवेलनी की गिरफ्तारी से रूस और पश्चिमी देशों में बढ़ा तनाव - सर्गेई लावरोव

क्रेमलिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. जर्मनी से स्वदेश लौटने पर उन्हें मॉस्को हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. इस पर पश्चिमी देशों ने आलोचना की है और उनकी रिहाई की मांग की है. जर्मनी के विदेश मंत्री ने इसे 'समझ से परे' करार दिया है.

नवेलनी
नवेलनी

By

Published : Jan 18, 2021, 6:53 PM IST

मॉस्को : रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को स्वदेश लौटने पर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की पश्चिमी देशों ने आलोचना करते हुए उनकी रिहाई की मांग की है. जर्मनी के विदेश मंत्री ने सोमवार को इसे 'समझ से परे' करार दिया.

उल्लेखनीय है कि नवेलनी को अगस्त में 'नर्व एजेंट' (जहर) दिया गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे और उनका जर्मनी में उपचार हुआ था. वह करीब पांच महीने बाद जब मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे लौटे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया. नवेलनी ने उन्हें जहर देने की घटना के लिए क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति का कार्यालय) को जिम्मेदार ठहराया था.

जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने रेखांकित किया कि नवेलनी अपनी इच्छा से स्वदेश लौटे थे. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से समझ से परे है कि रूसी अधिकारियों ने उन्हें लौटते ही तुरंत हिरासत में ले लिया.

मास ने कहा कि रूस अपने ही संविधान और कानून के राज एवं नगारिक अधिकारों की सुरक्षा के सिद्धांत से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता से बंधा हुआ है.

उन्होंने कहा कि यह सिद्धांत एलेक्सी नवेलनी के मामले में भी लागू होता है. उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल ने ट्वीट कर नवेलनी की गिरफ्तारी को 'अस्वीकार्य' करार दिया. उन्होंने नवेलनी को तुरंत रिहा करने की मांग की. उनका समर्थन फ्रांस के विदेश मंत्रालय एवं पोलैंड के विदेश मंत्री बिंगन्यू राउ ने भी किया.

राउ ने कहा कि मैं सभी रूसी लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करता हूं जो रूस के विपक्षी नेता के विचारों को साझा करते हैं. एलेक्सी हार नहीं मानो.

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बाइडेन द्वारा अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के लिए नामांकित जैक सुलिवियन ने भी रूसी अधिकारियों से नवेलनी को रिहा करने की मांग की.

उन्होंने ट्वीट किया कि नवेलनी को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए और उनके जीवन पर हमला करने वालों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए.'

अमेरिका के निर्वतमान विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका नवेलनी को गिरफ्तार करने के फैसले की कड़ी निंदा करता है.

उन्होंने इसे रूसी सरकार की आलोचना करने वाले नवेलनी और अन्य विपक्षी व स्वतंत्र आवाजों को दबाने की नवीनतम कोशिश करार दिया.

यह भी पढ़ें-रूस : मॉस्को पहुंचने के तुरंत बाद हिरासत में लिए गए नवेलनी

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि नवेलनी की गिरफ्तारी पर पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया पश्चिम के विकास मॉडल पर उत्पन्न संकट की ओर से ध्यान भटकाने की कोशिश है.

उल्लेखनीय है कि नवेलनी की गिरफ्तारी की आशंका पहले से ही थी क्योंकि रूस के कारागार विभाग ने कहा था कि धोखाधड़ी के मामले में 2014 में दोषी करार दिए गए नवेलनी ने स्थगित सजा के पैरोल नियमों का उल्लंघन किया है.

नवेलनी के सहयोगियों ने सोमवार को आरोप लगाया कि पुलिस उनके वकीलों को भी मिलने नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details