ब्रसेल्स : उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की दो अप्रैल को प्रस्तावित बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी. यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब कोरोना वायरस दुनिया के अधिकतर देशों को चपेट में ले चुका है और दुनिया के कई देश में नाटो सेना मौजूद है. इसलिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
गठबंधन ने अपने बयान में कहा कि दो अप्रैल के लिए निर्धारित बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी. बैठक की अध्यक्षता नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग करेंगे.