लंदन : मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि कवि अल्लामा इकबाल ने पाकिस्तान की विचारधारा को पेश नहीं किया, लेकिन उन्होंने पश्चिम पंजाब के हित की रक्षा के लिए ग्रेटर पंजाब की विचारधारा जाहिर की है.
उन्होंने यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव टेलिकास्ट के जरिए कार्यकर्ताओं और जनता को अपने नवीनतम संबोधन में कही.
हुसैन ने कहा कि अल्लामा इकबाल ने कहा था कि वह पंजाब, उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत, सिंध और बलूचिस्तान को एक ही राज्य में देखना चाहते हैं.
हुसैन ने कहा कि अल्लामा इकबाल ने पाकिस्तान के बारे में विचार प्रस्तुत न कर पंजाब के विचार को प्रस्तुत किया. बावजूद इसके उन्हें पाकिस्तान के विचारक के रूप में देखा जाता है.
एमक्यूएम नेता ने आरोप लगाया कि सरकारों और पाकिस्तान की स्थापना ने इतिहास को विकृत कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें :पाकिस्तानी आर्मी का बलूचिस्तान में नरसंहार जारी : बीआरपी