मॉस्को : मॉस्को की एक अदालत ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की कैद की सजा के खिलाफ उनकी अपील शनिवार को खारिज कर दी.मॉस्को सिटी कोर्ट ने यह आदेश जारी किया. हालांकि, यूरोप की एक शीर्ष मानवाधिकार अदालत ने नवलनी को रिहा करने का आदेश दिया था.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक नवलनी (44) को एक निचली अदालत ने दो साल आठ महीने की कैद की सजा सुनाई थी. नवलनी पर लगायी गयी शर्तों का उनके द्वारा जर्मनी में कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर इस महीने की शुरूआत में यह सजा सुनाई गई थी.
नवलनी को 17 जनवरी को जर्मनी से लौटने पर गिरफ्तार कर लिया गया था.
जहर (नर्व एजेंट) दिये जाने पर गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद नवलनी बेहतर इलाज के लिए पांच महीने जर्मनी में थे. उन्होंने (जहर दिये जाने की) इस घटना के लिए रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि, रूसी अधिकारियों ने यह आरोप खारिज कर दिया था.
नवलनी ने अदालत में कैद की सजा के खिलाफ अपील की और उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया था.
मॉस्को सिटी कोर्ट के न्यायाधीश ने शनिवार को उनकी सजा की अवधि को सिर्फ आंशिक रूप से घटाते हुए इसे ढाई साल की कैद की सजा में तब्दील कर दिया. इस आदेश के तहत, 2015 की शुरूआत में नवलनी के डेढ़ महीने नजरबंद रहने की अवधि को कैद की कुल अवधि में से घटाया गया.