पेरिस : फ्रांस में कोरोना वायरस ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 60,486 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 58,046 मामले सामने आए थे, जो अब तक सबसे अधिक थे. कोरोना के 60,486 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,09,716 हो गई है.
सरकारी वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में दुनिया में पांचवे स्थान पर है. महामारी की शुरुआत के बाद से फ्रांस में संक्रमण से 39,865 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में और 828 लोगों की मौत हुई है.