दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस : एक दिन में रिकॉर्ड 60,486 नए मामले, 17 लाख से ज्यादा संक्रमित - कोविड-19 के 60,486 नए मामले

फ्रांस कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या के मामले में दुनिया के शीर्ष पांच देशों में है. यूरोपीय देश में अब तक 17,09,716 लोग संक्रमित हो चुके हैं. फ्रांस में 24 घंटे में कोविड-19 के 60,486 नए मामले सामने आए हैं.

फ्रांस में कोविड-19
फ्रांस में कोविड-19

By

Published : Nov 7, 2020, 1:14 PM IST

पेरिस : फ्रांस में कोरोना वायरस ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 60,486 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 58,046 मामले सामने आए थे, जो अब तक सबसे अधिक थे. कोरोना के 60,486 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,09,716 हो गई है.

सरकारी वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में दुनिया में पांचवे स्थान पर है. महामारी की शुरुआत के बाद से फ्रांस में संक्रमण से 39,865 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में और 828 लोगों की मौत हुई है.

देश के अस्पतालों में शुक्रवार को कोविड-19 के 553 रोगियों को भर्ती किया गया, जिससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 28,979 हो गई है. फ्रांस ने एक सप्ताह पहले वायरस पर अंकुश लगाने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाया है.

पढ़ें : 24 घंटों में 50,357 नए मामले, 577 लोगों की मौत

सरकार ने लोगों को घर में रहने का आदेश दिया है. अगर उन्हें काम करने के लिए बाहर जाना है, आवश्यक वस्तुएं खरीदने या स्वास्थ्य आपातकाल के लिए बाहर जाना है तो उन्हें अनुमति लेनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details