दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण मेडागास्कर में 11 लाख से अधिक लोगों को तत्काल खाद्य सहायता की जरूरत

चार साल से सूखे से त्रस्त दक्षिण मेडागास्कर में रहने वाले 11 लाख से अधिक लोगों को तत्काल खाद्य सहायता की जरूरत है. विशेषज्ञों ने इस आवश्यकता के प्रति आगाह किया है.

दक्षिण मेडागास्कर
दक्षिण मेडागास्कर

By

Published : Nov 12, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 5:51 PM IST

अंतानानारिवो (मेडागास्कर) : चार साल से सूखे से त्रस्त दक्षिण मेडागास्कर में रहने वाले 11 लाख से अधिक लोगों को तत्काल खाद्य सहायता की जरूरत है. विशेषज्ञों ने इस आवश्यकता के प्रति आगाह किया है.

सरकार और अन्य मानवीय सहायता एजेंसियों के साथ काम कर रहे विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के अनुसार करीब सात लाख लोगों को खाद्य सहायता मिल रही है और तत्काल सहायता बढ़ाना जरूरी है. पूर्व अफ्रीकी देश मेडागास्कर में डब्ल्यूएफपी के प्रवक्ता एलिस रहमॉन ने कहा, 'खेती हो नहीं पा रही और लोगों के पास उगाने के लिए कुछ नहीं है.'

एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार मेडागास्कर के गहरे दक्षिणी क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे रहती है. मेडागास्कर में यूनिसेफ उप प्रतिनिधि ज्यां-बेनोई मन्हेस ने बताया कि सभी सहायता एजेंसियां इस आपदा को भुखमरी बनने से रोकने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें - दुनियाभर में विस्थापितों की संख्या 8.4 करोड़ से ज्यादा होने की संभावना : संयुक्त राष्ट्र

उन्होंने कहा, 'हालात बिगड़ रहे हैं और हमें संसाधन बढ़ाने की जरूरत है. आप इस बात से समझ सकते हैं कि जुलाई और अगस्त के महीनों में 14,000 बच्चों का गंभीर कुपोषण के लिए उपचार किया गया. सामान्य रूप से इतने लोगों का हम एक साल में उपचार करते हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 12, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details