अंतानानारिवो (मेडागास्कर) : चार साल से सूखे से त्रस्त दक्षिण मेडागास्कर में रहने वाले 11 लाख से अधिक लोगों को तत्काल खाद्य सहायता की जरूरत है. विशेषज्ञों ने इस आवश्यकता के प्रति आगाह किया है.
सरकार और अन्य मानवीय सहायता एजेंसियों के साथ काम कर रहे विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के अनुसार करीब सात लाख लोगों को खाद्य सहायता मिल रही है और तत्काल सहायता बढ़ाना जरूरी है. पूर्व अफ्रीकी देश मेडागास्कर में डब्ल्यूएफपी के प्रवक्ता एलिस रहमॉन ने कहा, 'खेती हो नहीं पा रही और लोगों के पास उगाने के लिए कुछ नहीं है.'
एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार मेडागास्कर के गहरे दक्षिणी क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे रहती है. मेडागास्कर में यूनिसेफ उप प्रतिनिधि ज्यां-बेनोई मन्हेस ने बताया कि सभी सहायता एजेंसियां इस आपदा को भुखमरी बनने से रोकने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.