बर्लिन : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को यूरोपीय यूनियन (ईयू) देशों से अपील की कि चीन के साथ सौदों में वे एकजुट रहें. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि तकनीकी और मानवाधिकारों को लेकर तनाव के वक्त एशियाई दिग्गज के साथ अकेले जाना भयावह होगा.
मर्केल ने जर्मन कानूनविदों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं एक सबसे बड़ा खतरा देखती हूं कि चीन को लेकर यूरोप में हर किसी की अपनी नीति है और हम पूरी तरह से भिन्न संदेश भेज रहे हैं. यह चीन के लिए भयावह नहीं होगा, लेकिन यूरोप में यह हमारे लिए भयावह होगा.'
जर्मन चांसलर ने शंका जाहिर की कि चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे को बीजिंग जासूसी के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. इन्हीं चिंताओं के बीच मर्केल ने कहा कि यूरोपीय यूनियन को नेक्स्ट जेनरेशन 5जी मोबाइल नेटवर्क को विकसित करने की साझा रणनीति अपनानी चाहिए.