जिनेवा : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल समेत कई नेताओं ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में विश्व की क्षमता और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को मजबूत करने के प्रयासों का समर्थन किया.
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी वार्षिक सभा में एक मसौदा प्रस्ताव पेश करके कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए गए कदमों में 'गंभीर कमियों' को स्वीकार किया.
इस प्रस्ताव में वैश्विक महामारी के खिलाफ कोशिशें तेज करने, डब्ल्यूएचओ को मिलने वाली निधि को स्थिर बनाने और कोरोना वायरस के टीकों, जांच और उपचार समेत स्वास्थ्य सेवा तक अधिक पहुंच सुनिश्चित करने की बात की गई है.
यह प्रस्ताव यूरोपीय संघ और वानुआतु के प्रयासों का परिणाम है. इस प्रस्ताव पर आठ दिवसीय सभा में विचार किया जाएगा.
इसमें डब्ल्यूएचओ को और तत्पर बनाने के लिए कार्यबल गठित करने की बात की गई है.
मैक्रों ने मुख्य रूप से डिजिटल आधार पर हुई इस बैठक में वीडियो के जरिए कहा, 'हमें ऐसे संस्थानों की आवश्यकता है, जो हमारी महत्वकांक्षाओं को पूरा कर सकें.' उन्होंने कहा कि संकट के समय में डब्ल्यूएचओ को मजबूत, लचीला, पारदर्शी और हर प्रकार के राजनीतिक दबाव से मुक्त होना चाहिए.
मर्केल ने 'वैश्विक स्वास्थ्य खतरा परिषद' के विचार को समर्थन दिया और कहा कि नेताओं को डब्ल्यूएचओ को 'स्थायी वित्तीय मदद' मुहैया करानी चाहिए.