दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने जीता निजता के हनन का मुकदमा - मेगन मर्कल निजता के हनन का मुकदमा

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल ने निजता के हनन का मुकदमा लंदन उच्च न्यायालय में जीत लिया.

मेगन मार्कल ने
मेगन मार्कल ने

By

Published : Feb 12, 2021, 12:12 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल ने निजता के हनन को लेकर एसोसिएटेड न्यूज पेपर्स लिमिटेड (एएनएल) के विरुद्ध दायर मुकदमा बृहस्पतिवार को लंदन उच्च न्यायालय में जीत लिया.

एएनएल ने मार्कल द्वारा अपने पिता को लिखे गए पत्रों के कुछ अंश प्रकाशित किए थे. इन निजी और व्यक्तिगत पत्रों के प्रकाशन को लेकर मार्कल ने ‘मेल ऑन संडे’ और ‘मेल ऑनलाइन’ के प्रकाशकों पर मुकदमा किया था.

इस मामले में न्यायाधीश मार्क वर्बी ने मार्कल के पक्ष में फैसला सुनाया.

पढ़ें :महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा, दंगाइयों ने ट्रंप के आदेश पर धावा बोला

इस बीच एएनएल के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम आज के फैसले से आश्चर्यचकित और निराश हैं. हमें पूरे साक्ष्य प्रस्तुत करने का मौका नहीं मिला.' बीबीसी के अनुसार प्रवक्ता ने कहा, 'हम निर्णय का अध्ययन कर रहे हैं और आगे अपील करने पर बाद में फैसला लेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details