पेरिस : फ्रांस में कोरोना वायरस के खतरे को दरकिनार कर रविवार को स्थानीय चुनाव के लिए राष्ट्रव्यापी मतदान कराए गए. दूसरे चरण का चुनाव 22 मार्च को कराया जाएंगे.मतदान के आंकड़ों के संबंध में फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि शाम 5:00 बजे तक (1600 GMT) में केवल 38.8 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने भाग लिया.
मंत्रालय के मुताबिक पिछले नगरपालिका चुनाव में 54.5 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था.
इसी बीच फ्रांस की दो मतदान संस्थाओं ने अनुमान लगाया है कि 1900 GMT बजे अंतिम मतदान केंद्र बंद होंगे तब तक मतदान 45 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.
राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के लिए दो चरणों में होने वाला चुनाव बड़ी कसौटी है. उनका कहना है कि महापौर और नगरपालिका परिषदों का चुनाव देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है.
फ्रांस में शनिवार की शाम को गैरजरूरी सार्वजनिक स्थलों, जैसे कैफे, सिनेमा हाल और जिम बंद करने के लिए जारी आदेश के बावजूद रविवार को पूरे देश में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे खुल गए थे और शाम सात बजे तक वोटिंग होगी.
अधिकारियों ने दावा किया कि मतदान प्रक्रिया पूरी से तरह से स्वच्छता के माहौल में कराई जा रही है.
नगर निगमों ने मतदान केंद्रों को संक्रमण मुक्त करने, कतार में मतदाताओं के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने और हाथ धोने आदि की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं के स्वास्थ्य को कोई खतरा न हो.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 22 मार्च को मतदान कराया जाएगा. करीब 35,000 नगर निकायों में चुनाव के लिए चार करोड़ 77 लाख मतदाता पंजीकृत हैं.
बता दें कि फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 91 लोगों की मौत हुई है जबकि देश में करीब 4600 लोग संक्रमित हैं.