लंदन. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए ईयू से ब्रेक्जिट की डेडलाइन में विस्तार का आग्रह करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, थेरेसा मे ने कहा कि वह ईयू के साथ भविष्य में देश के संबंध पर चर्चा करने के लिए लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन से मुलाकात करना चाहती हैं.
हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका विदड्रॉल एग्रीमेंट डील का हिस्सा बना रहेगा. उनके द्वारा प्रस्तावित एग्रीमेंट को पिछले सप्ताह ब्रिटिश संसद में मतदान में खारिज कर दिया गया था.
थेरेसा ने कहा कि वह चाहती हैं कि यह विस्तार जितना संभव हो संक्षिप्त हो और इसकी डेडलाइन 22 मई से पहले की हो ताकि ब्रिटेन को यूरोपीय चुनाव में हिस्सा नहीं लेना पड़े.