दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

EU से ब्रेक्जिट डेडलाइन में विस्तार का आग्रह करेंगी थेरेसा

ब्रिटेन पीएम थेरेसा मे यूरोपियन यूनियन से ब्रेक्जिट डेडलाइन में विस्तार का आग्रह करेंगी. ब्रिटेन के पास अपना प्रस्ताव रखने के लिए 12 अप्रैल तक का समय है, जिसे EU द्वारा मंजूर किया जाना जरूरी है.

ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे.

By

Published : Apr 3, 2019, 11:06 AM IST

लंदन. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए ईयू से ब्रेक्जिट की डेडलाइन में विस्तार का आग्रह करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, थेरेसा मे ने कहा कि वह ईयू के साथ भविष्य में देश के संबंध पर चर्चा करने के लिए लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन से मुलाकात करना चाहती हैं.

ब्रेक्जिट पर बोलतीं ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे.

हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका विदड्रॉल एग्रीमेंट डील का हिस्सा बना रहेगा. उनके द्वारा प्रस्तावित एग्रीमेंट को पिछले सप्ताह ब्रिटिश संसद में मतदान में खारिज कर दिया गया था.

थेरेसा ने कहा कि वह चाहती हैं कि यह विस्तार जितना संभव हो संक्षिप्त हो और इसकी डेडलाइन 22 मई से पहले की हो ताकि ब्रिटेन को यूरोपीय चुनाव में हिस्सा नहीं लेना पड़े.

ब्रिटेन के पास अपना प्रस्ताव रखने के लिए 12 अप्रैल तक का समय है, जिसे ईयू द्वारा मंजूर किया जाना जरूरी है. ऐसा न होने की स्थिति में ब्रिटेन को बिना किसी समझौते के ईयू से अलग होना पड़ेगा.

ब्रिटेन को पहले 29 मार्च को ईयू से अलग होना था, लेकिन प्रधानमंत्री थेरेसा ने यह देखते हुए कि संसद में उस डेडलाइन तक उनके द्वारा प्रस्तावित समझौते पर सहमति नहीं बन पाएगी, एक छोटे विस्तार के लिए सहमति दे दी थी.

इस बीच सासंद ब्रेक्जिट मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए दो बार मतदान किया, लेकिन किसी भी प्रस्ताव पर आम सहमति नहीं बन पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details