दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल में पीएम के खिलाफ जनाक्रोश, मीडिया पर भड़के नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने शासन के खिलाफ मुखर होते प्रदर्शनों को लेकर रविवार को मीडिया पर जमकर बरसे और उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त मीडिया तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहा है और प्रदर्शनकारियों को बढ़ावा दे रहा है.

By

Published : Aug 2, 2020, 10:07 PM IST

massive-protests-against-netanyahu-in-jerusalem
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर मीडिया पर भड़के

तेल अवीव : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने शासन के खिलाफ मुखर होते प्रदर्शनों को लेकर रविवार को मीडिया पर जमकर बरसे और उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त मीडिया तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहा है और प्रदर्शनकारियों को बढ़ावा दे रहा है.

नेतन्याहू के खिलाफ हाल के दिनों में प्रदर्शन बढ़ गए हैं. प्रदर्शनकारी लंबे समय से शासन कर रहे व अभ्यारोपित प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. कोरोना वायरस संकट से निपटने के तरीके को लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है.

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर मीडिया पर भड़के

नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को 'अराजकतावादी' और 'वामपंथी' विचारधारा वाले लोग करार दिया है जो 'एक मजबूत दक्षिणपंथी सरकार को गिराना चाहते हैं.'

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर मीडिया पर भड़के

यह भी पढ़ें- इजराइल : तेल अवीव में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शन सामान्य तौर पर शांतिपूर्ण रहे हैं. लेकिन कुछ जगहों से प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों की सूचना है. वहीं कुछ जगहों से सूचना है कि नेतन्याहू समर्थकों के छोटे-छोटे समूहों और घोर दक्षिणपंथी समूहों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details