दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस : नवलनी की रिहाई की मांग को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन, सैकड़ों गिरफ्तार

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की रिहाई की मांग को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. रविवार को हजारों लोग सड़कों पर उतरे और नवलनी की गिरफ्तारी का विरोध किया. पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मॉस्को में क्रेमलिन के पास सबवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.

एलेक्सी नवलनी
एलेक्सी नवलनी

By

Published : Jan 31, 2021, 5:39 PM IST

मॉस्को : रूस में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को हजारों लोग विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की रिहाई की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे. इस प्रदर्शन से क्रेमलिन (राष्ट्रपति कार्यालय) परेशान है और पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है.

प्रशासन प्रदर्शन से निपटने की पूरी कोशिश कर रहा है. पिछले सप्ताहांत देशभर में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था. पिछले कुछ सालों में यह सबसे बड़ा और व्यापक प्रदर्शन है.

गिरफ्तारियों पर नजर रखने वाले संगठन ओवीडी इन्फो के अनुसार, पुलिस ने विभिन्न शहरों में अब तक 260 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

मॉस्को में कई अप्रत्याशित सुरक्षा कदम उठाए गए हैं और क्रेमलिन के पास सबवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा बसों का मार्ग बदल दिया गया है. रेस्तरां, स्टोर आदि को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

पढ़ें-रूस में नवलनी की रिहाई की मांग करने वाले 350 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाने वाले और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक नवलनी को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

नवलनी ने खुद को नर्व एजेंट जहर दिए जाने के बाद जर्मनी में पांच महीने गुजारे थे. उन्होंने खुद पर हुए विष हमले के लिए क्रेमलिन को जिम्मेदार बताया था. रूस के अधिकारी इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details