दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील के बेलमे शहर में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत - belham city

उत्तरी ब्राजील में बंदूकधारियों के आतंक के चलते 11 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 20, 2019, 10:06 AM IST

रियो डी जेनेरियो: उत्तरी ब्राजील में बंदूकधारियों ने अचानक हमला कर दियाय इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि कई राउड फायरिंग हुई. इसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

उत्तरी पारा राज्य के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि गोलीबारी बेलेम शहर में हुई. गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. बेलम में स्थित एक बार की घटना बताई जा रही है.

हमलावर गोलीबारी करने के बाद भाग गए, लेकिन समाचार वेबसाइट जी1 ने पुलिस के हवाले से बताया कि एक हमलावर घायल हो गया और वह पुलिस हिरासत में है.

जी1 ने बताया कि गोलीबारी में छह महिलाओं और पांच पुरूषों की मौत हुई है. जी1 से मिली जानकारी के अनुसार ये भी पता चला कि एक गाड़ी में एक मोटरसाइकिल और तान कार में सवार होकर बंदूकधारी आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलीबारी की.

उसने बताया कि सात लोग एक मोटसाइकिल और तीन कारों में सवार होकर आए और उन्होंने गोलीबारी की. वे हमले के बाद घटनास्थल से भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details