दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजीलः जेल में हुए दंगों में 57 की मौत, किसी ने गला दबाया तो किसी ने किया टूथब्रश से हमला - prisons of brazil

ब्राजील की जेल में हुए दंगों में 42 शव और बरामद होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 57 हो गई है. इससे भी गंभीर बात तो ये है कि यहां ऐसे दंगे होना आम बात है. इन दंगों में हमलावरों ने या तो गला दबाया या फिर टूथब्रश से हमला किया है.

डिजाइ फोटो.

By

Published : May 29, 2019, 1:56 PM IST

ब्राजीलिया: ब्राजील की जेल में हुए दंगों के बाद प्रशासन को चार जेलों में 42 और शव मिले हैं. इसके बाद दंगों में मरने वालों की संख्या 57 हो गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मनाउस शहर में एनीसिया जोबिम जेल परिसर में रविवार को मुलाकात के समय अंदर कैदियों में लड़ाई हो गई थी. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी. कैदी या तो एक-दूसरे की गला दबाकर हत्या कर रहे थे या एक-दूसरे पर टूथब्रश से हमला कर रहे थे.

प्रशासन ने सोमवार को और शव मिलने की सूचना दी. ये 42 शव सिर्फ एनीसिया जोबिम जेल में ही नहीं, बल्कि मानाउस में तीन अन्य जेलों में भी मिले.

जेल के बाहर का दृष्य.

जेल प्रशासनिक सचिवालय ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. अब तक वार्डन के घायल होने या कैदियों के भागने की सूचना नहीं है.

पढ़ें: ब्रिटेन में PM पद के आठ दावेदार, टेरेसा मे की जगह लेने के लिए अलग-अलग दावे

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्राजील में जेलों में दंगे, हत्याएं और सामूहिक रूप से कैदियों का भागना आम है. अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसे दुनिया में सबसे बुरा और सबसे ज्यादा हिंसक कहते हैं.

सबसे ज्यादा कैदियों के मामले में ब्राजील दुनिया में तीसरे स्थान पर है. यहां लगभग सात लाख कैदी हैं, जो जेलों की क्षमता से लगभग दोगुने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details