दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जर्मनी में बाढ़ से सात लोगों की मौत, कई लापता - जर्मनी में भारी बारिश

जर्मनी के मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ आई गई है. बाढ़ की वजह से तकरीबन सात लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ के कारण कई कारें बह गयी और कुछ इमारतें ढह गयी हैं.

जर्मनी
जर्मनी

By

Published : Jul 15, 2021, 2:54 PM IST

बर्लिन : जर्मनी (Germany) में भारी बारिश (heavy rain) के कारण आयी बाढ़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई लोग लापता हैं. बाढ़ के कारण कई कारें बह गयी और कुछ इमारतें ढह गयी हैं.

पश्चिमी कोबलेंज शहर में पुलिस (Police in the western city of Koblenz) ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बताया कि अह्रविलर काउंटी में चार लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 लोग अपने घरों की छतों पर फंस गए हैं और वे वहां से बचाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया, 'कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.'

पुलिस ने बताया कि शुल्ड गांव में रातभर में छह मकान ढह गए. उन्होंने बताया, 'कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.'

प्राधिकारियों ने कई दिनों तक भारी बारिश के बाद क्षेत्र में आपातकाल घोषित कर दिया है. पश्चिमी और मध्य जर्मनी के साथ ही पड़ोसी देशों के बड़े हिस्से को व्यापक नुकसान पहुंचा है.

प्राधिकारियों ने बताया कि जर्मनी के पश्चिमी अल्तेना शहर में बचाव कार्य के दौरान बुधवार को एक दमकल कर्मी डूब गया और पूर्वी शहर जोहस्तादतो में बाढ़ से अपनी संपत्ति को बचाने की कोशिश के दौरान एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया.

रातभर होती रही बारिश ने पूर्वी बेल्जियम में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर कर दिया है. वहां एक व्यक्ति डूब गया है तथा एक अन्य लापता है.

यह भी पढ़ें-जर्मनी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की रक्षा के लिए 'स्पेस कमांड' लांच किया

कई शहरों में जल स्तर अप्रत्याशित स्तर तक बढ़ गया है. देश के दक्षिण तथा पूर्वी हिस्सों में प्रमुख राजमार्ग डूब गए हैं. रेलवे सेवा ने बताया कि सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है.

पुर्तगाली मीडिया में आयी खबर के मुताबिक जर्मनी और बेल्जियम के समीप दक्षिणी पुर्तगाली शहर वाल्केनबर्ग में बाढ़ के कारण रातोंरात एक देखभाल गृह और एक धर्मशाला को खाली कराया गया. दक्षिणी प्रांत लिम्बर्ग में कई मकान बाढ़ की चपेट में हैं. नीदरलैंड में बाढ़ के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details