बर्लिन : जर्मनी (Germany) में भारी बारिश (heavy rain) के कारण आयी बाढ़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई लोग लापता हैं. बाढ़ के कारण कई कारें बह गयी और कुछ इमारतें ढह गयी हैं.
पश्चिमी कोबलेंज शहर में पुलिस (Police in the western city of Koblenz) ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बताया कि अह्रविलर काउंटी में चार लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 लोग अपने घरों की छतों पर फंस गए हैं और वे वहां से बचाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया, 'कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.'
पुलिस ने बताया कि शुल्ड गांव में रातभर में छह मकान ढह गए. उन्होंने बताया, 'कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.'
प्राधिकारियों ने कई दिनों तक भारी बारिश के बाद क्षेत्र में आपातकाल घोषित कर दिया है. पश्चिमी और मध्य जर्मनी के साथ ही पड़ोसी देशों के बड़े हिस्से को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
प्राधिकारियों ने बताया कि जर्मनी के पश्चिमी अल्तेना शहर में बचाव कार्य के दौरान बुधवार को एक दमकल कर्मी डूब गया और पूर्वी शहर जोहस्तादतो में बाढ़ से अपनी संपत्ति को बचाने की कोशिश के दौरान एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया.