बर्लिन : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उत्तरी पश्चिम जर्मनी के क्रेफेल्ड चिड़ियाघर में भीषण आग लगने से ओरैंगोटैन, चिम्पांजी और अफ्रीकी बंदर समेत कई पशुओं की मौत हो गई. चिड़ियाघर प्रबंधन ने यह जानकारी दी.
बंदरों की प्रजातियों के लिए मशहूर इस चिड़ियाघर ने बुधवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बताया, 'हमारा सबसे बुरा डर हकीकत बन गया है.'
जर्मनी के एक चिड़ियाघर में लगी आग. पुलिस ने बताया कि घटना में कम से कम 30 पशु मारे गए हैं.
आग मध्यरात्रि से पहले लगी थी, जिसमें बंदरों के बाड़े जलकर खाक हो गए. यह चिड़ियाघर 1975 में खुला था.
पढ़ें :जर्मनी में 20 हजार कुर्दों का प्रदर्शन, सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान का विरोध
हालांकि दमकलकर्मियों ने नॉर्थ राइने-वेस्टफालिया में स्थित चिड़ियाघर की अन्य इमारतों तक आग को फैलने से रोक दिया, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
प्रबंधन ने बताया कि इस भीषण त्रासदी के कारण चिड़ियाघर के कर्मचारी सदमे में हैं और इस कारण इसे बुधवार को बंद कर दिया गया.