दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के शाही महल के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी - ब्रिटेन के शाही महल के पास गोली मारी

ब्रिटेन के शाही महल के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारी है. लंदन में केनसिंग्टन पैलेस के समीप हथियारबंद अधिकारियों के साथ झड़प के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 12, 2021, 2:55 AM IST

लंदन : ब्रिटेन की पुलिस ने कहा कि लंदन में केनसिंग्टन पैलेस (Kensington Palace royal residence) के समीप शनिवार को हथियारबंद अधिकारियों के साथ झड़प के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत (man was shot dead) हो गई .

मेट्रोपोलिटन पुलिस बल ने बताया कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियारों के साथ पश्चिम लंदन के केनसिंग्टन इलाके में एक बैंक में घुसा है. वह एक वाहन में फरार हो गया जिसे बाद में अधिकारियों ने रोक दिया. जिस इलाके में उसे रोका गया वहां कई दूतावास और प्रिंस विलियम (residence of Prince William) का लंदन का आधिकारिक आवास है. यह शाही परिवार के कई अन्य सदस्यों का भी घर है.

पुलिस बल ने कहा, 'गोलियां चलाई गईं और एक व्यक्ति को गोली लगी.' उसे घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना आतंकवादी नहीं है.

पढ़ें- यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई की रूस को बड़ी कीमत चुकानी होगी : ब्रिटेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details