मैड्रिड : दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इसी बीच स्पेन ने रविवार को गत 24 घंटे में रिकॉर्ड 838 लोगों की इस संक्रमण से मौत की पुष्टि की. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद 6,528 जा पहुंची है. वहीं मैड्रिड में स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना के प्रकोप से निबटने में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्पेन में अब तक 78,797 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस प्रकार देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमितों की संख्या में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इटली के बाद स्पेन दूसरा देश है, जहां पर इस महामारी से सबसे अधिक मौतें हुई हैं.
देश की राजधानी में सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले अस्पतालों में एक 12 डे ऑक्टुबेर अस्पताल में काम करने करने वाले एक कुली जुआन ने कहा, 'कर्मचारी यहां के हालातों का सामना नहीं कर पा रहे.'
जुआन ने कहा, 'जरूरत के उपकरण आ रहे हैं और यह अच्छा है, लेकिन हमें और भी ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत है.'
इस सप्ताह की शुरुआत में एक वीडियो जारी हुआ था, जिसमें मरीजों को अस्पताल के अंदर फर्श पर लोटते दिखाया गया था.