ब्रसेल्स : लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल (Luxembourg Prime Minister Xavier Bettel) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह एहतियाती तौर पर निगरानी में हैं. एक सप्ताह पहले बेटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार को जांच और उपचार को लेकर 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और उसके बाद से कोई नयी सूचना नहीं मिली है. हालांकि, यूरोपीय संघ (ईयू) आयोग ने संकेत दिया कि बेटेल की हालत स्थिर है. यूरोपीय संघ आयोग की प्रवक्ता दाना स्पिनेंट ने बताया कि हमें लगता है कि मामला गंभीर नहीं है और वह केवल जांच कराने के लिए अस्पताल गए हैं. यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा कि वह बेटेल के जल्द ठीक होने की कामना करती हैं.