दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लंदनः संसद के निलंबन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

ब्रिटेन में संसद के निलंबन को मंजूरी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. आज लंदन के डाउन स्ट्रीट के मध्य आज लाखों का संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए. पढ़ें पूरी खबर...

प्रदर्शन के लिए इकट्ठा लोग

By

Published : Sep 1, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:52 AM IST

लंदनः ब्रिटेन में संसद के निलंबन को मंजूरी के खिलाफ शुक्रवार से प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. ब्रेग्जिट विरोधी कार्यकर्ताओं ने लंदन, कैंब्रिज, बर्मिंघम और डरहम सहित 15 शहरों में रैलियां निकालीं.

इसी बीच आज हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लंदन की डाउनिंग स्ट्रीट में प्रदर्शन के लिए लाखों लोग इकट्ठा हुए, लोगों की मांग है कि पीएम संसद के निलंबन का फैसला वापस लें. आज ही बेलफास्ट और यॉर्क शहरो में संसद के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन हुए.

प्रदर्शन के लिए इकट्ठा लोग

प्रदर्शनकारी ने कहा प्रधानमंत्री के इस कदम से 28 सदस्यीय आर्थिक संगठन यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने की 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले सांसदों को चर्चा के लिये बमुश्किल ही समय मिल पाएगा.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब संसद में ब्रेग्जिट पर बहस होने की उम्मीद थी, उसी समय संसद को निलंबन कर दिया गया है.

प्रदर्शन के लिए इकट्ठा लोगों ने कहा कि बोरिस आप पर शर्म आती है, हम लोगों आप से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

ब्रिटेन के हॉउस आफ कॉमन्स के अध्यक्ष जॉन बार्को कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि निलंबन का मकसद ब्रेग्जिट पर चर्चा करने से संसद को रोकना और देश के भविष्य को तय करने के उसके कर्तव्य को रोकना है.

गौरतलब हैकि ब्रिटेन की संसद भंग के खिलाफ लगभग 13 मिलियन लोगों ने अर्जी पर दस्तखत कर पीएम जॉनसन से संसद निलंबन का फैसला वापस लेने को कहा है.

पढ़ेंः ब्रिटिश संसद 14 अक्टूबर तक निलंबित, महारानी एलिजाबेथ ने दी आदेश को मंजूरी

दरसल, पीएम जानसन की आग्रह पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने संसद के निलंबन की मंजूरी दे दी थी. ब्रिटेन की संसद 10 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निलंबित रहेगी.

ब्रिटेन की संसद के निलंबन के खिलाफ प्रधानमंत्री बोरिस के राजनीति प्रतिद्वंदियों ने अदालत में अपील की थी. शुक्रवार को स्कॉटलैंड के जज रेमंड देहार्ती ने मामले की 6 सितम्बर को सुनाई से पहले अस्थायी सुनाई की आग्रह को खारिज कर दिया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details