लंदनः ब्रिटेन में संसद के निलंबन को मंजूरी के खिलाफ शुक्रवार से प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. ब्रेग्जिट विरोधी कार्यकर्ताओं ने लंदन, कैंब्रिज, बर्मिंघम और डरहम सहित 15 शहरों में रैलियां निकालीं.
इसी बीच आज हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लंदन की डाउनिंग स्ट्रीट में प्रदर्शन के लिए लाखों लोग इकट्ठा हुए, लोगों की मांग है कि पीएम संसद के निलंबन का फैसला वापस लें. आज ही बेलफास्ट और यॉर्क शहरो में संसद के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन हुए.
प्रदर्शनकारी ने कहा प्रधानमंत्री के इस कदम से 28 सदस्यीय आर्थिक संगठन यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने की 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले सांसदों को चर्चा के लिये बमुश्किल ही समय मिल पाएगा.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब संसद में ब्रेग्जिट पर बहस होने की उम्मीद थी, उसी समय संसद को निलंबन कर दिया गया है.
प्रदर्शन के लिए इकट्ठा लोगों ने कहा कि बोरिस आप पर शर्म आती है, हम लोगों आप से ऐसी उम्मीद नहीं थी.