दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : संक्रमित मरीजों की 'सुनामी' से जूझ रहे लंदन के अस्पताल

एनएचएस प्रोवाइडर्स के मुख्य कार्यकारी क्रिस हॉप्सन ने बीबीसी रेडियो को बताया कि लंदन के अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या अत्याधिक है. उन्होंने इसकी तुलना लगातार जारी रहने वाली सुनामी से की۔ उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे खराब हालत लंदन का ही है. पढे़ं खबर विस्तार से...

london-hospitals-facing-sunami-of-virus-patients-nhs-official
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 26, 2020, 10:53 PM IST

लंदन : ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में प्रमुखों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के प्रमुख ने कहा है कि लंदन के सभी अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से भरे हुए हैं.

एनएचएस प्रोवाइडर्स के मुख्य कार्यकारी क्रिस हॉप्सन ने बीबीसी रेडियो को बताया कि लंदन के अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या अत्याधिक है.... उन्होंने इसकी तुलना लगातार जारी रहने वाली सुनामी से की.

हॉप्सन ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे खराब हालत लंदन का ही है. देश के कुल 9,529 पुष्ट मामलों में आधे से ज्यादा (3,000 से ज्यादा) लंदन के ही हैं. ब्रिटेन में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है.

अस्पतालों के प्रमुखों के प्रतिनिधि संगठन एनएचएस प्रोवाइडर्स के मुख्य कार्यकारी हॉप्सन ने कहा कि उन्हें सूचना मिल रही है कि जिस दर से अस्पतालों के बिस्तर भर रहे हैं, वह बहुत चिंताजनक है क्योंकि संक्रमण के कारण अस्पतालों में कर्मियों की संख्या भी कम हो रही है.

उन्होंने बीबीसी से कहा, ''वे बता रहे हैं कि (मरीजों की) लहर पर लहर आ रही है. उन्होंने मेरे सामने इसके लिए जिस शब्द का प्रयोग किया, वह है 'लगातार आ रही सुनामी'. जैसा कि एक ने मुझे बताया, यह संख्या इतनी है जितनी कि आप संभवत: कल्पना नहीं कर सकते.'

उन्होंने कहा कि अस्पताल गंभीर रूप से बीमार मरीजों की बढ़ती संख्या से जूझ रहे हैं.

पढे़ं :ब्राजील : राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने फिर दिया विवादित बयान, बोले - नौकरियां भी जरूरी

उन्होंने कहा कि न सिर्फ संख्या, बल्कि जिस गति से और जितनी गंभीर स्थिति में वे आ रहे हैं, सब कुछ मायने रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details