लंदन : डायना वेल्स की राजकुमारी बनने से पहले प्रिंसेस डायना पश्चिम लंदन के जिस घर में रहती थीं, उसमें बुधवार को सम्मान के तौर पर 'नीली पट्टिका' (Blue plaque) लगाई गई.
'इंग्लिश हेरिटेज चैरिटी' (English Heritage plaque) द्वारा संचालित 'नीली पट्टिका' योजना लंदन में उन विशेष इमारतों पर सम्मान स्वरूप पट्टिका लगाती है, जिनसे उल्लेखनीय लोग और संगठन जुड़े होते हैं.
राजकुमारी डायना ने लंदन के अर्ल कोर्ट के निकट ओल्ड ब्रॉम्प्टन रोड पर 'फ्लैट 60 कोलेहर्न कोर्ट' में दो साल बिताए थे. पेरिस में अगस्त 1997 में एक कार दुर्घटना में डायना की मौत हो गई थी.
यह फ्लैट डायना के माता-पिता ने उन्हें उनके 18वें जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर दिया था. वह 1979 से 1981 के बीच यहां अपने कुछ करीबी मित्रों के साथ रहती थीं.
इंग्लिश हैरिटेज की संरक्षक निदेशक, अन्ना एविस ने कहा, 'डायना जुलाई 1979 में कोलेहर्न कोर्ट में चली गईं और जब प्रिंस ऑफ वेल्स के साथ उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ तब वह यहीं रह रही थीं. यही वजह जगह है, जहां वह पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों की नजरों में आयीं' और इस जगह पर उनसे जुड़ी यादों को देखते हुए हमारी नीली पट्टिका बिल्कुल उपयुक्त है.