दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लोफवेन ने इस्तीफा दिया, स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री के लिए मार्ग प्रशस्त किया - स्वीडन प्रथम महिला प्रधानमंत्री

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इस्तीफा दे दिया है. इससे मैगडालेना एंडरसन के देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

lofven
lofven

By

Published : Nov 10, 2021, 10:11 PM IST

कोपेनहेगन(डेनमार्क) : स्वीडन के प्रधानमंत्री पद से स्टीफन लोफवेन ने बुधवार को इस्तीफा देकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता मैगडालेना एंडरसन के देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.

संसद के स्पीकर एंड्रियस नोरलेन ने कहा कि लोफवेन, नयी सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

नोरलेन द्वारा वित्त मंत्री मैगडालेना एंडरसन को यह कहे जाने की उम्मीद है कि क्या वह मंत्रिमंडल के गठन के लिए 349 सदस्यीय सदन में समर्थन हासिल कर सकती हैं.

लोफवेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह शानदार सात साल रहे और इन वर्षों में अपने देश का नेतृत्व करने को लेकर मुझे गर्व है.

मौजूदा सोशल डेमोक्रेटिक-ग्रीन गठबंधन को प्रधानमंत्री के तौर पर एंडरसन के नाम की पुष्टि होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें दो छोटे दलों का समर्थन प्राप्त है. स्वीडन में अगले साल आम चुनाव होने हैं.

औपचारिक तौर पर संसद के स्पीकर पार्टी नेताओं से पूछेंगे कि सरकार गठन करने में कौन सक्षम हो सकते हैं.

पढ़ें :-एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा

लोफवेन 2014 से प्रधानमंत्री पद पर थे. वह स्वीडन के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्हें जून में संसद में विश्वास मत में पराजय का सामना करना पड़ा था. लेकिन देश में मध्यावधि चुनाव टल गये क्योंकि उन्होंने बाद में एक गठबंधन कर लिया था.

एंडरसन (54) को चार नवंबर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था. लोफवेन (64) ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह पद से इस्तीफा देंगे.

देश की 349 सदस्यीय संसद में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के 100 सदस्य हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details