कोपेनहेगन(डेनमार्क) : स्वीडन के प्रधानमंत्री पद से स्टीफन लोफवेन ने बुधवार को इस्तीफा देकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता मैगडालेना एंडरसन के देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.
संसद के स्पीकर एंड्रियस नोरलेन ने कहा कि लोफवेन, नयी सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
नोरलेन द्वारा वित्त मंत्री मैगडालेना एंडरसन को यह कहे जाने की उम्मीद है कि क्या वह मंत्रिमंडल के गठन के लिए 349 सदस्यीय सदन में समर्थन हासिल कर सकती हैं.
लोफवेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह शानदार सात साल रहे और इन वर्षों में अपने देश का नेतृत्व करने को लेकर मुझे गर्व है.
मौजूदा सोशल डेमोक्रेटिक-ग्रीन गठबंधन को प्रधानमंत्री के तौर पर एंडरसन के नाम की पुष्टि होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें दो छोटे दलों का समर्थन प्राप्त है. स्वीडन में अगले साल आम चुनाव होने हैं.