दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लोफवेन फिर बने स्वीडन के प्रधानमंत्री - सोशल डेमोक्रेट्स के साथ सत्ता साझा

जून में संसद में अविश्वास प्रस्ताव के बाद स्वीडन के प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफे के ठीक एक हफ्ते बाद, स्टीफन लोफवेन को बुधवार को फिर से पद पर बहाल कर दिया गया.

लोफवेन
लोफवेन

By

Published : Jul 8, 2021, 2:25 PM IST

स्टॉकहोम : जून में संसद (रिक्सडेगन) में अविश्वास प्रस्ताव के बाद स्वीडन के प्रधानमंत्री (prime minister of sweden) के रूप में इस्तीफे के ठीक एक हफ्ते बाद, स्टीफन लोफवेन को बुधवार को फिर से पद पर बहाल कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल डेमोक्रेट्स के नेता (Leader of the Social Democrats), जिन्होंने अपने इस्तीफे के बाद से कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व किया, 349 सीटों वाले रिक्सडेगन में 116 समर्थन के साथ वापस प्रधानमंत्री बन गए हैं.

स्वीडिश संविधान के अनुसार, 175 प्रतिनिधियाके ने प्रस्तावित प्रधानमंत्री के खिलाफ मतदान नहीं किया. लोफवेन के खिलाफ कुल 173 वोट पड़े, जिस वजह से वह दोबारा पद पाने में सक्षम हो सके.

पढ़ें-अमेरिका के 36 राज्यों ने गूगल के खिलाफ किया मुकदमा

लोफवेन अब ग्रीन पार्टी के साथ मिलकर एक नई सरकार बनाएंगे, जिन्होंने पिछले सात वर्षों से सोशल डेमोक्रेट्स के साथ सत्ता साझा की है.

लोफवेन ने पहले भी घोषणा की है कि अगर उन्हें बहाल किया जाता है और प्रस्तावित बजट को खारिज कर दिया जाता है तो वह फिर से इस्तीफा दे देंगे.

यदि ऐसा होता है, तो स्वीडन के मतदाताओं को सितंबर 2022 में निर्धारित चुनावों से एक साल से भी कम समय में फिर से मध्यावधि चुनाव की संभावना का सामना करना पड़ेगा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details