बर्लिन : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देश में सीमित लॉकडाउन लगाने का आह्वान किया है. जर्मनी की रोग नियंत्रण एजेंसी 'रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट' ने बताया कि देश में पिछले कुछ दिनों सर्वाधिक 14,964 नए मामले दर्ज किए गए. देश में अभी तक कुल 4,49,275 मामले सामने आए और इससे 10,098 लोगों की मौत हुई है.
चांसलर एंजेला मर्केल ने जर्मनी में सीमित लॉकडाउन किया लागू
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्मनी में सीमित लॉकडाउन लागू किया गया है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बताया कि अभी तक 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जो चिंता का सबब बने हुए हैं.
कोविड-19 को बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला
सीनियर अधिकारियों से उपाय पेश करने को कहा
मर्केल ने बुधवार को जर्मनी के 16 राज्यों के गवर्नर और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि वे सामाजिक सम्पर्कों को कम करने के उपाय करें. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि स्थिति जर्मनी के हाथ से निकलती जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों का पता नहीं लगा पा रहे और कुछ अस्पताल नए मरीजों को भर्ती भी नहीं कर रहे हैं.