नई दिल्ली/ कीव:रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को राजधानी कीव को आज ही छोड़ने की सलाह दी है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'कीव में भारतीयों के लिए सलाह, छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है. ट्रेन सहित किसी भी उपलब्ध साधन से कीव छोड़ दें.'
इस बीच, 'ऑपरेशन गंगा' के तहत चल रहे निकासी प्रयासों को तेज करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को निकासी प्रयासों में शामिल होने के लिए कहा है. सूत्रों ने कहा, 'हमारी वायुसेना की क्षमताओं का लाभ उठाने से यह सुनिश्चित होगा कि कम समय सीमा में अधिक लोगों को निकाला जा सके और यह मानवीय सहायता को और अधिक कुशलता से वितरित करने में भी मदद करेगा.'
सूत्र ने कहा कि भारतीय वायुसेना के मंगलवार से ऑपरेशन गंगा के तहत कई सी-17 विमान तैनात करने की संभावना है. बता दें, लगभग 14,000 भारतीय नागरिक अभी भी युद्धग्रस्त देश में हैं, सरकारी अधिकारियों ने कहा कि आईएएफएक निकासी योजना के साथ तैयार है. निकासी के प्रयासों को अंजाम देने के लिए आईएएफ परिवहन विमानों को शामिल करना आवश्यक था, क्योंकि हजारों भारतीय कीव, खारकीव और ओडेसा में फंसे हुए हैं.