पेरिस : फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन, रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पर्ली, वित्त मंत्री ब्रूनो ली मेयर और स्वास्थ मंत्री ओलिवर वेरेन की फ्रांसीसी मंत्रिमंडल में जगह बरकार है. एलीसी पैलेस के जनरल सेक्रेटरी एलेक्सी कोहलर ने यह जानकारी दी.
गेराल्ड डारमनिन को गृह मंत्रालय सौंपा गया है. रोसलिन बैचलो, फ्रैंक राइस्टर की जगह लेते हुए संस्कृति मंत्री बनी, वहीं एरिक डुपों मोरेटी को न्याय मंत्रालय सौंपा गया है.
बारबरा पॉम्पिली ने एलिजाबेथ बोर्न की जगह लेते हुए मिनिस्ट्री ऑफ इकोलॉजिकल एंड इंक्लूसिव ट्रांजिशन की कमान संभाली. अब एलिजाबेथ बोर्न सामाजिक मामले और रोजगार मंत्रालय संभालेंगी. नए मंत्रिमंडल में जूलीयन डेनोरमैंडी कृषि मंत्री बनाई गई हैं.
राष्ट्रीय शिक्षा और खेल मंत्री ज्यां मिशेल ब्लैंकर और हायर एजुकेशन, रिसर्च एंड इनोवेशन मंत्री फ्रेडरिक विडल के मंत्रालयों में फेरबदल नहीं किया गया है.
विदेश मंत्रालय की स्टेट सेक्रेटरी एमिली डे मोंटचेलिन को सिविल सर्विस मंत्री बनाया गया है. सेबस्टियन लेकोर्नु ओवरसीज मिमिस्टर के तौर पर काम करेंगे. वहीं गैब्रिएल अटाल को प्रवक्ता चुना गया है.
पढ़ें :-फ्रांस के प्रधानमंत्री का इस्तीफा, अगले पीएम होंगे ज्यां कैस्टेक्स
बता दें कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बीते शुक्रवार को ज्यां कैस्टेक्स को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. उसके बाद नए मंत्रिमंडल का गठन हुआ. कैक्टेक्स को देश में कोरोना संकट से निबटने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने इस दायित्व का बखूबी निर्वहन कर वाहवाही बटोरी.