द हेग : वकीलों के एक समूह ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (International Criminal Court) में अभियोजकों को साक्ष्यों का एक डोजियर पेश किया. वकीलों ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि वैश्विक अदालत को उन आरोपों की जांच करने का अधिकार है कि चीन मुस्लिम जातीय समूह उइगर (Uyghurs) को निशाना बनाते हुए गंभीर अपराधों में शामिल रहा है.
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील चीन द्वारा उइगर मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचारों के आरोपों की हेग स्थित अदालत से जांच शुरू करने का अनुरोध कर रहे हैं और यह ताजा कवायद इसी का हिस्सा है. चीन इस अदालत का सदस्य नहीं है.
वकील ने एक बयान में कहा कि उनके डोजियर में यह बात स्थापित होती है कि 'उइगरों को निशाना बनाया गया, जबरन बंदी बनाया गया और ताजिकिस्तान से चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में प्रत्यर्पण किया गया.'
जांच की मांग