दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नवलनी के संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील को मॉस्को में हिरासत में लिया गया - नवलनी के संगठन का प्रतिनिधित्व

सेंट पीटर्सबर्ग के वकील इवान पावलोव भ्रष्टाचार से लड़ने में नवलनी के संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अधिकारियों ने संगठन पर प्रतिबंध के लिए मुकदमा दायर कर रखा है और नेता के क्षेत्रीय कार्यालयों के नेटवर्क को चरमपंथी संगठन करार दिया है.

नवलनी
नवलनी

By

Published : Apr 30, 2021, 6:15 PM IST

मॉस्को :रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के भ्रष्टाचार निरोधक संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील को शुक्रवार की सुबह मॉस्को में हिरासत में ले लिया गया. यह जानकारी उनके सहकर्मी ने सोशल मीडिया पर दी.

सेंट पीटर्सबर्ग के वकील इवान पावलोव भ्रष्टाचार से लड़ने में नवलनी के संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अधिकारियों ने संगठन पर प्रतिबंध के लिए मुकदमा दायर कर रखा है और नेता के क्षेत्रीय कार्यालयों के नेटवर्क को चरमपंथी संगठन करार दिया है.

पावलोव के सहकर्मी येवगेनी स्मीरनोव ने फेसबुक पर कहा कि मॉस्को में पावलोव के होटल के कमरे पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. स्मीरनोव ने कहा कि रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) इसमें संलिप्त है.

पावलोव पर पुलिस जांच से जुड़ी सूचना का खुलासा करने का आरोप है जो आपराधिक कृत्य है जिसमें जुर्माना लग सकता है, सामुदायिक सेवा करनी पड़ सकती है या तीन महीने तक जेल की सजा भी हो सकती है.

पढ़ें - कोरोना वायरस महामारी से जंग में भारत की मदद करने के लिए तैयार है संयुक्त राष्ट्र : गुतारेस

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पावलोव को किस मामले में हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details