दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन के द्वीप पर लावा फैलने से और अधिक नुकसान का खतरा - Carey Island

स्पेन के कैनरी आयलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावे की गति काफी धीमी हो गई है. जिससे कि यह संदेह पैदा हो गया कि कहीं लावा पूरे आयलैंड में तो नहीं फैल जाएगा.

लावा फैलने से और अधिक नुकसान का खतरा
लावा फैलने से और अधिक नुकसान का खतरा

By

Published : Sep 23, 2021, 7:25 PM IST

तोदोक :कुछ दिन पहले स्पेन के कैनरी आयलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावे की गति काफी धीमी हो गई है. जिससे कि गुरुवार को यह संदेह पैदा हो गया कि कहीं यह पूरे आयलैंड में तो नहीं फैल जाएगा तथा समुद्र में बहने के बजाय कहीं अधिक घरों को तो नष्ट नहीं कर देगा.

मैदानी इलाके में पहुंचने के बाद लावे की विशाल नदी की रफ्तार चार मीटर (13 फुट) प्रति घंटे तक धीमी हो गई. ला पाल्मा द्वीप पर विस्फोट के एक दिन बाद सोमवार को यह 700 मीटर (2,300 फुट) प्रति घंटे की रफ्तार से यह लावा आगे बढ़ रहा था. अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे इसका प्रवाह धीमा हुआ, लावे की परत मोटी होती गई है और कई जगहों पर यह 15 मीटर (50 फुट) तक ऊंचा हो गया है. लावा अब 166 हेक्टेयर (410 एकड़) में फैला है और लगभग 350 घरों को निगल चुका है.

लावे की गति धीमी होने से इसके रास्ते में आने वाले शहरों के निवासियों को अपना सामान एकत्रित करने के लिए समय मिल गया है. साथ ही गार्डिया सिविल पुलिस बल सुबह के समय तट के करीब तोदोक में रहने वाले लोगों को उनके घरों तक ले गए.

गार्डिया सिविल ने कहा कि क्षेत्र में विस्फोट से पहले बढ़ी भूकंपीय गतिविधियां अब थम गई हैं. कैनरी आइलैंड्स ज्वालामुखी संस्थान ने कहा कि ज्वालामुखी के मुख से पिघला हुआ लावा, राख और धुआं निकलता रहा, जिसकी ऊंचाई 4,200 मीटर (लगभग 14,000 फीट) थी. इससे इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या द्वीप के ऊपर का हवाई क्षेत्र खुला रखा जा सकता है.

स्पेन के हवाई क्षेत्र का प्रबंधन करने वाले ईएनएआईआरई ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के ऊपर के दो क्षेत्रों को नो-फ्लाई जोन घोषित किया जा रहा है ताकि आपातकालीन सेवाओं को स्वतंत्र रूप से संचालित किया जा सके. ला पाल्मा में आने और जाने वाली कुछ उड़ानों में गुरूवार को देरी हुई. द्वीप पर तैनात आपातकालीन सैन्य इकाई ने कहा कि उसने हवा की जांच की है, उसमें स्वास्थ्य के लिए कोई खतरा नहीं है.

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि संपत्ति, बुनियादी ढांचे और खेतों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है. वैज्ञानिक ज्वालामुखी गतिविधि की निगरानी कर रहे थे. उन्होंने संभावित विस्फोट की चेतावनी दी थी. इससे लगभग 7,000 लोगों को समय पर निकाला जा सका.

इसे भी पढ़ें-केन्या : लेक विक्टोरिया में एक नौका पलटने से सात लोगों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details