तोदोक :कुछ दिन पहले स्पेन के कैनरी आयलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावे की गति काफी धीमी हो गई है. जिससे कि गुरुवार को यह संदेह पैदा हो गया कि कहीं यह पूरे आयलैंड में तो नहीं फैल जाएगा तथा समुद्र में बहने के बजाय कहीं अधिक घरों को तो नष्ट नहीं कर देगा.
मैदानी इलाके में पहुंचने के बाद लावे की विशाल नदी की रफ्तार चार मीटर (13 फुट) प्रति घंटे तक धीमी हो गई. ला पाल्मा द्वीप पर विस्फोट के एक दिन बाद सोमवार को यह 700 मीटर (2,300 फुट) प्रति घंटे की रफ्तार से यह लावा आगे बढ़ रहा था. अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे इसका प्रवाह धीमा हुआ, लावे की परत मोटी होती गई है और कई जगहों पर यह 15 मीटर (50 फुट) तक ऊंचा हो गया है. लावा अब 166 हेक्टेयर (410 एकड़) में फैला है और लगभग 350 घरों को निगल चुका है.
लावे की गति धीमी होने से इसके रास्ते में आने वाले शहरों के निवासियों को अपना सामान एकत्रित करने के लिए समय मिल गया है. साथ ही गार्डिया सिविल पुलिस बल सुबह के समय तट के करीब तोदोक में रहने वाले लोगों को उनके घरों तक ले गए.
गार्डिया सिविल ने कहा कि क्षेत्र में विस्फोट से पहले बढ़ी भूकंपीय गतिविधियां अब थम गई हैं. कैनरी आइलैंड्स ज्वालामुखी संस्थान ने कहा कि ज्वालामुखी के मुख से पिघला हुआ लावा, राख और धुआं निकलता रहा, जिसकी ऊंचाई 4,200 मीटर (लगभग 14,000 फीट) थी. इससे इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या द्वीप के ऊपर का हवाई क्षेत्र खुला रखा जा सकता है.