दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पिछला दशक सर्वाधिक गर्म, आने वाला दशक और गर्म होगा: सं रा

http://10.10.50.70:6060///finalout1/delhi-nle/finalout/16-January-2020/5727586_united-nations-concept.jpg
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jan 16, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:35 AM IST

11:16 January 16

पिछला दशक सर्वाधिक गर्म, आने वाला दशक और गर्म होगा: सं रा

जनेवा : संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि पिछला दशक सर्वाधिक गर्म दर्ज किया गया. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि वर्ष 2020 और आने वाले सालों में उच्च तापमान के कारण मौसम अत्यधिक ठंडा और गर्म रहेगा.
संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम संगठन (डब्ल्यूएमओ) के प्रमुख पेटेरी तालस ने एक बयान में कहा, 'दुर्भाग्यवश वर्ष 2020 में और आने वाले दशकों में मौसम अत्यधिक ठंडा और अत्यधिक गर्म रहने का अनुमान है। वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों द्वारा अधिक ऊष्मा सोख लेने के कारण ऐसा होगा.'
 

Last Updated : Jan 16, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details