ओस्लो :नार्वे की राजधानी ओस्लो में बुधवार की सुबह 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पहाड़ के खिसक जाने से कई घर तबाह हो गए. पहाड़ खिसकने से ये घर जमीन के भीतर समा गए. भूस्खलन के बाद 10 से ज्यादा लापता थे, जिसमें 7 लोग अभी भी लापता हैं.
भूस्खलन से कई मकान जमींदोज पुलिस के अनुसार इस हादसे में बेहद लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लगभग 1200 लोगों को शहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बता दें बचाव दल ने तीन शव बरामद किए हैं, लेकिन बचावकर्मी अभी भी लापता सात लोगों की तलाश कर रहे हैं.
पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी व भूस्खलन के बाद बंद
नॉर्वे की पुलिस ने अनुसार लापता मेंं दो साल का बच्चा भी शामिल था. अभी तक बरामद तीनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. भूस्खलन ने 30 से अधिक अपार्टमेंट वाली और नौ इमारतों को नष्ट कर दिया है.