दिल्ली

delhi

भीषण गर्मी से जर्मनी में सूखने लगी हैं नदियां

By

Published : Jul 27, 2019, 7:43 PM IST

भीषण गर्मी ने यूरोप में भी लोगों को प्रभावित किया है. जर्मनी में कई झीलें सूख गई हैं. नदियों में पानी का स्तर घटता जा रहा है. फ्रांस में इस गर्मी ने 146 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जर्मनी में भीषण गर्मी

बर्लिनः भीषण गर्मी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है. यहां तक कि यूरोपीय देश भी इससे अछूते नहीं हैं. गर्मी के कहर से जर्मनी की कई झीलें सूख गई हैं. तालाब और नदियों में पानी का स्तर लगातार घटता जा रहा है.

एजेंसी के मुताबिक फ्रांस में 146 सालों की गर्मी का रिकार्ड टूट गया है. यूरोप में लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं. इस कारण से नदियां सिकुड़ने लगी हैं..सबसे ज्यादा इसका प्रभाव जर्मनी में देखा जा रहा है.

जर्मनी के बर्गवेडेल शहर में लगातार पड़ रही गर्मी का खूब असर पड़ रहा है. जलस्तर कम हो रहा है. गर्मी के कारण झीलों का भी जलस्तर गिरने लगा है.मछलियां मरने लगी है, जमीनें फटनें लगी है. नदियां सूखकर सिमटने लगी है. इस गर्मी से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है.

जर्मनी में भीषण गर्मी का असर

पढ़ेंःफ्रांस में 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, 146 का साल का टूटा रिकार्ड

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में व्याप्त अधिक तापमान के सामान्य होने की गुजांइश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details