दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ज्वालामुखी के रौद्र रूप के बीच भूकंप के तेज झटकों की आशंका से जूझ रहा है ला प्लामा द्वीप - भूकंप के तेज झटकों की आशंका

स्पेन के ला प्लामा द्वीप के निवासी पिछले पांच सप्ताह से ज्वालामुखी से लगातार निकल रहे धधकते लावे से हुए नुकसान के बीच भूकंप के तेज झटकों से होने वाली क्षति को लेकर भी परेशान हैं.

ज्वालामुखी
ज्वालामुखी

By

Published : Oct 27, 2021, 9:54 PM IST

कैनरी : स्पेन के ला प्लामा द्वीप के निवासी पिछले पांच सप्ताह से ज्वालामुखी से लगातार निकल रहे धधकते लावे से हुए नुकसान के बीच भूकंप के तेज झटकों से होने वाली क्षति को लेकर भी परेशान हैं.

भूकंपविदों का कहना है कि 19 सितंबर को ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से अभी तक ला प्लामा द्वीप पर सैकड़ों की संख्या में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, जिनमें से एक के बाद एक 4.6 तीव्रता और 4.9 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए, जो अभी तक आए सबसे तेज झटके हैं.

अभी तक ला प्लामा पर महसूस हुए भूकंप के झटके बहुत हल्के या बहुत दूर थे जिनसे द्वीप को कोई नुकसान पहुंच सके, लेकिन इससे द्वीप के निवासियों में बेचैनी जरूर बढ़ गयी थी.

मंगलवार को भूकंप का झटका 96 किलोमीटर की दूरी तक कैनरी द्वीपसमूह के तीन अन्य द्वीपों में भी महसूस हुआ.

पढ़ें - कांगो : ज्वालामुखी फटने के बाद भूकंप के झटके, 32 की मौत

ज्वालामुखी से निकले लावे से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

(पीटीआई-भाषा )

ABOUT THE AUTHOR

...view details