बर्लिन : तुर्की और उसके सहयोगियों द्वारा सीरिया में कुर्दो के कब्जे वाले क्षेत्रों में सैन्य अभियान चलाया जा रहा है. जर्मनी के विभिन्न शहरों में 20 हजार कुर्दों ने तुर्की के सैन्य अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक सीरिया में तुर्की और उसके सहयोगियों द्वारा कुर्दों के खिलाफ चलाए गए सैन्य अभियान के खिलाफ शनिवार को जर्मनी के विभिन्न शहरों में कम से कम 20 हजार कुर्दों ने प्रदर्शन किया. कोलोन शहर में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रैली निकाली. वहीं, फ्रैंकफर्ट में करीब 4 हजार, हैम्बर्ग में 3 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
इसके अलावा बनोवर, ब्रेमेन, बर्लिन और सारब्रुकेन में भी प्रदर्शन किए गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तुर्की पर राजनीतिक दबाव बनाने का आह्वान करते हुए कुर्दिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. पुलिसन ने प्रदर्शनकारियों को कुसर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के झंडे का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी.