बर्लिन : जर्मनी के बावरिया (Bavaria) में हाईस्पीड ट्रेन में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. जर्मन मीडिया के मुताबिक हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है. जर्मनी में तेज रफ्तार ट्रेन में चाकू से किए गए हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. जर्मन मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे हमले के बारे में फोन पर जानकारी मिली. अधिकारियों के अनुसार हाईस्पीड ट्रेन में जब हमला हुआ, उस वक्त वह रेगेन्सबर्ग और नूरेम्बर्ग शहर के बीच थी.
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और हमले में कई लोग घायल हुए हैं. अभी तक, हमलावर या उसके मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.